ट्रंप को उत्तर कोरिया से अच्छी खबर मिलने की उम्मीद

Thursday, Sep 27, 2018 - 11:56 AM (IST)

न्यूयार्क: एक तरफ  अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तारीफ कर रहे हैं और दूसरी तरफ उस पर लगी पाबंदियों को कड़ाई से अमल में रखने का आह्वान किया है। परमाणु निस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक विशेष सत्र की अध्यक्षता करते हुए ट्रंप ने कहा कि आगामी महीनों  में उन्हें उत्तर कोरिया से  अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है।

ट्रंप ने कहा कि जून में सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता से ऐतिहासिक मुलाकात दौरान उनको किम जोंग उन को जानने का मौका मिला और मुझे वह पसंद आए। ट्रंप ने कहा कि बेशक किम  उत्तर कोरिया के लिए शांति और समृद्धि चाहते हैं लेकिन वह  उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों की प्रतिक्रिया में वर्षों में सुरक्षा परिषद के जरिए लगवाए प्रतिबंधों को अमल में रखने का आह्वान किया। ट्रंप ने कागज पर पहले से लिखे गए भाषण को पढ़ते हुए कहा कि परमाणु निस्त्रीकरण हो जाने तक हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मौजूदा प्रस्तावों को लागू रखना चाहिए। 

Tanuja

Advertising