रूस मामले में अगले हफ्ते गवाही देंगे जूनियर ट्रंप

Thursday, Jul 20, 2017 - 01:53 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की टीम के रूस के साथ कथित सम्पर्क से जुड़ी जांच को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति के सबसे बड़े पुत्र एवं राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनके पूर्व प्रचार प्रबंधक रहे डोनाल्ड ट्रमप जूनियर अगले सप्ताह कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगे। सीनेट के एक पैनल इसकी घोषणा की है।  

जूनियर ट्रंप और पॉल मैनाफोर्ट 26 जुलाई को सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) सीनेट जुडिशियरी कमिटी के समक्ष होने वाली खुली सुनवाई में गवाही देने वाले हैं।इन दोनों ने गत साल एक रूसी वकील के साथ विवादित बैठक में हिस्सा लिया था। माना जाता है कि इस बैठक में वह वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी रूस से हासिल करने की उम्मीद कर रहे थे।

CNN ने ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुशनेर के वकील के हवाले से बताया कि कुशनेर भी अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाले इस राजनीतिक नाटकीय घटनाक्रम का हिस्सा बनेंगे और सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष सोमवार को गोपनीय बैठक में गवाही देंगे।

Advertising