ट्रंप ने चोरी-छुपे रूस के खिलाफ इस फैसले पर लगाई मोहर

Thursday, Aug 03, 2017 - 11:29 AM (IST)

 वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध वाले विधेयक पर बुधवार को हस्ताक्षर कर दिए। इससे पहले उन्होंने मॉस्को के खिलाफ ऐसे किसी कदम का विरोध किया था।  व्हाइट हाऊस के  सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने बंद कमरे में और कैमरों से दूर विधेयक पर हस्ताक्षर किए। 

इस तरह से उन्होंने अपने वीटो के खिलाफ कांग्रेस के किसी भी संभावित कदम को टालने का काम किया। पिछले साल के अमरकी चुनाव में कथित हस्तक्षेप और यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप को अपने साथ मिला लेने को लेकर रूस के खिलाफ अतिरिक्त और पहले से सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं।

अमरीका के इस प्रतिबंध से भड़के रूस ने कुछ दिन पहले मॉस्को में रह रहे अमरीका के 755 राजनयिकों को देश छोड़ने का फरमान सुना दिया था। 

Advertising