ट्रंप ने  प्रवासी परिवारों को अलग करने का बदला फैसला, नए आदेश पर किए हस्ताक्षर

Thursday, Jun 21, 2018 - 12:34 PM (IST)

वॉशिंगटनः सीमा पर प्रवासी परिवारों को अलग करने के फैसले पर आलोचनाओं को झेल रहे अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर रोक लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।  गौरतलब है कि प्रवासी परिवारों को अलग करने के विवादित फैसले की दुनियाभर में आलोचना की गई थी। ट्रंप ने हस्ताक्षर के बाद कहा कि यह आदेश परिवारों को एक साथ रखने के बारे में है. मुझे परिवारों के बिछड़ने का दृश्य अच्छा नहीं लगता।

गौरतलब है कि गैरकानूनी प्रवास को रोकने के मद्देनजर की गई कार्रवाई की वजह से अमरीका में करीब  2000 बच्चे अपने अभिभावकों से बिछड़ गए थे। इन बच्चों को एक जगह रखा गया है जहां से बच्चों के रोने और अपनों याद करने की तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो रही थी। बच्चों की इस स्थिति का पूरे विश्व ने विरोध किया था। इसी दौरान  ट्रंप पर विपक्ष ने भी दबाव बनाना शुरू किया था।

गौरतलब है कि विपक्ष द्वारा इस मसले को हल करने की बात करने  बाद राष्ट्रपति ने इस पूरे मामले को अपने स्तर से हर करने का भरोसा दिया था। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि हम किसी भी परिवार को अलग करना नहीं चाहते और न ही मुझे यह अच्छा लगता है। 

Tanuja

Advertising