अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत से नहीं रखेंगे कोई नाता : ट्रंप

Tuesday, Jul 09, 2019 - 09:41 AM (IST)

लंदन/वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वह देश में ब्रिटेन के राजदूत से अब आगे किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे। ट्रंप का यह बयान कूटनीतिक ई-मेलों के लीक होने के बाद आया है जिसमें राजदूत ने ट्रंप को ‘‘अकुशल'' बताया है।



ट्रंप ने राजदूत किम डारोक के बारे में ट्वीट किया, “मैं राजदूत को नहीं जानता लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई पसंद नहीं करता या उनके बारे में किसी के अच्छे विचार नहीं हैं।” वहीं ब्रिटेन इस घटना के बाद से रिश्तों में आई दूरी को पाटने की कोशिश में लगा हुआ है।

ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थरेसा मे और उनके “प्रतिनिधियों” पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, “अब हम उनसे (राजदूत से) कोई संबंध नहीं रखेंगे।” साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री पद से मे की रवानगी का भी स्वागत किया।


 

Tanuja

Advertising