ट्रंप ने कहा, प्रताड़ना करती है काम लेकिन इनकी सलाह पर करूंगा काम

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 10:54 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके हिसाब से मुंह और नाक में पानी भरने और अपराधियों से पूछताछ की अन्य एेसी प्रताड़नाएं ‘‘निश्चित रूप से काम करती हैं’’लेकिन वह इस मामले को अपने सीआईए और पेंटागन प्रमुखों पर छोड़ देंगे।अमरीकी कानून इस प्रकार की प्रताड़ना को प्रतिबंधित करता है और इसे व्यापक रूप से प्रताड़ना के रूप में ही देखा जाता है।

व्हाइट हाउस में एबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में वाटरबोर्डिंग के बारे में सवाल किए जाने पर ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा अमरीकियों के सिर कलम किए जाने और अन्य अत्याचार किए जाने को देखते हुए यह ‘‘जहर से जहर को मारने’’के लिए जरूरी है।ट्रंप की ये टिप्पणियां उनके चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किए गए वादों से मेल खाती हैं और यह उन रिपोर्टों की पृष्ठभूमि में आई हैं जिनमें कहा गया था कि उनका प्रशासन विदेशों में सीआईए की ‘ब्लैक साइट’’ जेलों को फिर से चालू करने पर विचार कर सकता है।  

प ने कहा,‘‘जब वे लोग हमारे लोगों और दूसरे लोगों के सिर काट रहे हैं।जब आई.एस.आई.एस एेसे कारनामे कर रहा है जिनके बारे में मध्ययुगीन काल के बाद से किसी ने नहीं सुना है तो क्या मैं पूरी मजबूती के साथ वाटरबोर्डिंग(मुंह और नाक में पानी डालकर दी जाने वाली प्रताडऩा)पर विचार करूंगा?जहां तक मेरा मानना है,हमें जहर से जहर को मारना होगा।’’लेकिन उन्होंने कहा कि वह पेंटागन प्रमुख जेम्स मेटिस और सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी(सीआईए)के निदेशक माइक पोम्पीयो की सलाह के अनुसार काम करेंगे।ट्रंप ने कहा,‘‘वो जो कहेंगे,मैं वह करूंगा।और यदि वे चाहते हैं तो ठीक है।यदि वे करना चाहते हैं तो मैं उसके लिए काम करूंगा।मैं हर वह काम करने को तैयार हूं जो कानूनी तौर पर वैधानिक है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News