डैमोक्रेट्स मध्यवर्ती चुनाव जीते तो भड़केगी हिंसाः ट्रंप

Thursday, Aug 30, 2018 - 05:03 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी मध्यवर्ती चुनावों से पहले इस हफ्ते इंवेन्जेलिकल परंपरा के नेताओं से अपने पक्ष में वोट हासिल करने की अपील  करते कहा कि अगर वह इसमें असफल रहे तो जीत के बाद विपक्षी हिंसा पर उतर सकते हैं। ट्रंप ने सोमवार शाम व्हाइट हाउस में रात्रिभोज के दौरान यह सख्त चेतावनी दी। इस भोज में दर्जनों रूढि़वादी इसाई पादरी, मंत्री और ट्रंप प्रशासन के समर्थक शामिल थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार समेत अन्य मीडिया समूहों ने बंद दरवाजे के पीछे की गई ट्रंप की इस टिप्पणी की जानकारी भोज में शामिल लोगों और ऑडियो से जुटाई और बताया कि ट्रंप नवंबर में होने वाले मध्यवर्ती चुनावों में दांव पर लगी साख के बारे में बता रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं । उन्होंने खासतौर पर स्व-र्विणत एंटीफा या फासीवाद विरोधी समूहों का नाम लिया और उनकी व्याख्या हिंसक लोगों’’ के तौर पर की। 

Tanuja

Advertising