US दूतावास पर हमले के बाद ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया, कहा - दुश्मन को छोड़ेंगे नहीं

Sunday, Jan 05, 2020 - 06:41 AM (IST)

वाशिंगटनः ईरान के सबसे ताकतवर फौजी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम सीमा पर है। इसके चलते शनिवार को ईराक की राजधानी बगदाद में ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए अमेरिकी दूतावास में रॉकेट से हमला किया।  जानकारी के मुताबिक इराक के बलाद एयरबेस पर दो रॉकेट दागे गए जहां अमेरिकी सैनिक तैनात थे। सूत्रों के अनुसार इस हमले में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। ट्रंप ने कहा है कि हम दुश्मन को हर हाल में छोड़ेगें नहीं। ट्रंप ने कहा हम दुश्मन को ढूंढ निकालेंगे और खत्म कर देंगे। 

गौरतलब है कि अमेरिका ने इराक में एयर स्ट्राइक किया था जिसमें ईरान के कुर्दिस फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। यह हमला तब किया गया था जब वह बगदाद स्थित एयरपोर्ट जा रहे थे। अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच छद्म युद्ध छिड़ने की आशंका पैदा हो गई है। सुलेमानी की शुक्रवार को हुई मौत को दोनों देशों के बीच के अब तक के सबसे बड़े तनाव के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका ने क्षेत्र में हजारों और सैनिक भेजने की बात की है। बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तड़के किए गए हमले में मारे गए 62 वर्ष के सुलेमानी और नौ अन्य लोगों की मौत हो गई थी। 

Pardeep

Advertising