पत्रकारों के निरीक्षण के लिए शरणार्थी हिरासत केंद्रों के दरवाजे खोलेंगे ट्रंप

Monday, Jul 08, 2019 - 12:27 PM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि शरणार्थी हिरासत केंद्रों के दरवाजे अब पत्रकारों के निरीक्षण के लिए भी खुलेंगे। दरअसल इन केंद्रों में क्षमता से अधिक लोगों को रखने और इनकी खराब रखरखाव स्थिति के लिए ट्रंप की लगातार आलोचना हो रही है।

ट्रंप ने न्यू जर्सी के मोरिसटाउन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं इन हिरासत केंद्रों को पत्रकारों को दिखाने जा रहा हूं। मैं चाहता हूं कि प्रेस वहां जाए और उन्हें देखे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्रेस के लिए हिरासत केंद्र का दरवाजा खोलने जा रहे हैं क्योंकि उसमें जरूरत से ज्यादा संख्या में शरणार्थी हैं और इस संख्या को लेकर हम ही शिकायत कर रहे हैं।''

ट्रंप की यह टिप्पणी ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' और द अल पासो टाइम्स ने शनिवार को टेक्सास के क्लिंट की बॉर्डर पेट्रोल स्टेशन को लेकर एक आलेख प्रकाशित किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि सैकड़ों बच्चे गंदे कपड़े पहने हुए थे और वह ऐसे सेल में रह रहे हैं जहां उन्हें बीमारियां होने की आशंका है।  

Tanuja

Advertising