राष्ट्रपति बनकर ट्रंप के छूट रहे पसीने!

Saturday, Apr 29, 2017 - 03:56 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को राष्ट्रपति बनने के अपने शुरुआती 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया।

खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं ट्रंप
ट्रंप ने खुद 2 दिन पहले मीडिया को दिए साक्षात्कार में ये बात स्वीकार की कि राष्ट्रपति पद उतना आसान नहीं है जितना उन्होंने सोचा था। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें नहीं पता था कि यह बहुत मुश्किल पद है। वह खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं।


मीडिया से बातचीत के दौरान कही ये बातें
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, 'मैं अपने पिछले जीवन को प्यार करता हूं, क्योंकि वहां मेरे पास बहुत सी चीजें थीं, यहां मेरे पिछले जीवन की तुलना में अधिक काम है।' ट्रंप ने कहा कि अपनी पुरानी जिंदगी में वह निजता के आदी नहीं थे, और हैरानी जताते हुए कहा कि अब उनकी जिंदगी बहुत छोटी हो गई है। वह अब जाकर 24 घंटे सीक्रेंट सर्विस की सुरक्षा में रहने के आदी हो रहे हैं।

बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने शुरुआती 100 दिन को देश के इतिहास में अब तक के सफलतम दिन बताया है।गौरतलब है कि, डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली थी और राष्ट्रपति के तौर पर शनिवार को 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

Advertising