प्रवासियों पर ट्रंप का कड़ा कदम, तीन लातिन अमेरिकी देशों की 50 करोड़ डॉलर मदद होगी बंद

Sunday, Mar 31, 2019 - 11:06 AM (IST)

मैक्सिको सिटी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सीमा पर प्रवासियों को रोकने के लिए तीन लातिन अमेरिकी देशों की 50 करोड़ डॉलर की मदद बंद करने का निर्णय लिया है। ट्रंप का यह कदम प्रवासियों को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कठोर कदमों में से एक है। अमेरिकी सीमा पर प्रवासियों की वृद्धि को लेकर अमेरिका का मैक्सिको और मध्य अमेरिका के साथ तनाव पहले से ही बना हुआ है। ट्रंप पहले ही यह चेतावनी दे चुके हैं कि अगर मैक्सिको उत्तर की ओर प्रवासियों के प्रवाह को रोकने के लिए कदम नहीं उठाता है तो वह आगामी सप्ताह में अमेरिकी-मैक्सिको सीमा या कम से कम इसके बड़े हिस्से को बंद कर सकते हैं।

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, विदेश विभाग ने शनिवार को एक बयान में कहा कि लातिन अमेरिका के तीन देश-एल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास को सहायता कार्यक्रमों को समाप्त किया जा रहा है। ट्रंप ने फ्लोरिडा की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने ग्वाटेमाला, होंडुरास और एल साल्वाडोर को दी जाने वाली समाप्त राशि को समाप्त करने का आदेश दे दिया है। हम उन्हें 50 करोड़ डॉलर दे रहे थे। यह भारी रकम थी। हम उन्हें और सहायता राशि नहीं देंगे क्योंकि उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया है।’’

Seema Sharma

Advertising