उत्तर कोरिया को लेकर नरम पड़े ट्रंप, सनकी किंग से वार्ता को तैयार

Monday, Nov 06, 2017 - 11:31 AM (IST)

वॉशिंगटन: एशिया दौरे पर गए अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता सनकी किंग किम जोंग उन के साथ बैठक करने को 'निश्चित रूप से तैयार' हो सकते हैं।  टीवी शो 'फुल मीज़र' की प्रस्तोता एवं पत्रकार शेरिल एटकिसॅन ने ट्रंप से सवाल किया था कि क्या वह कभी 'तानाशाह' के साथ बैठकर बातचीत करने के बारे में सोचेंगे। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह कई एशियाई नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, 'मैं किसी के साथ भी बैठक करूंगा. मुझे नहीं लगता कि यह ताकत या कमजोरी है, मुझे नहीं लगता कि लोगों के साथ बैठकर बात करना बुरी बात है'। ट्रंप ने कहा, 'इसलिए, निश्चित तौर पर मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन हमें देखना होगा कि इसका नतीजा क्या होगा, मुझे लगता है कि अभी हम उस स्थिति से काफी दूर हैं'। उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच महीनों से वाकयुद्ध चलता आ रहा है।  ऐसे में ट्रंप की ओर से यह पहला सौहार्दपूर्ण बयान जारी किया गया है। 

Advertising