''उत्तर कोरिया को आतंकवाद समर्थित राष्ट्रों की सूची में डालना रणनीति का हिस्सा''

Tuesday, Nov 21, 2017 - 04:38 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद का समर्थन (स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म) करने वाले देशों की सूची में दोबारा शामिल करने की घोषणा के बाद अमरीकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने स्पष्ट किया कि उत्तर कोरिया को आतंकवाद समर्थित राष्ट्रों की सूची में डालना उस पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है। 

उन्होंने कहा कि अमरीका का लक्ष्य उत्तर कोरिया के हालिया कदमों के लिए उसकी जवाबदेही तय करना है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर लगे प्रतिबंधों का असर किम जोंग-उन के शासन पर पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद अमरीका लंबे समय से चले आ रहे इस संकट से निपटने के लिए कूटनीतिक समाधान की उम्मीद कर रहा है। व्हाइट हाऊस में टिलरसन कहा,  'हमें अब भी कूटनीति समाधान की उम्मीद है।    
 

Advertising