ट्रंप, पुतिन की हेलसिंकी में होगी मुलाकात

Thursday, Jun 28, 2018 - 05:24 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच ब्रुसेल्स में 11 और 12 जुलाई को आयोजित उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शिखर सम्मेलन के बाद हेलसिंकी में मुलाकात की संभावना है।

ट्रंप ने बुधवार को इस आशय की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि वह पुतिन के साथ सीरिया में चल रहे युद्ध और यूक्रेन की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह रूस के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं। ट्रंप की पिछली बार पुतिन से वियतनाम में एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात हुई थी।  

Pardeep

Advertising