‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ अखबार के निशाने पर ट्रम्प, लगाए गंभीर आरोप

Wednesday, Oct 03, 2018 - 08:10 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कर चोरी के जरिए अपने पिता न्यूयॉर्क के जाने-माने बिल्डर फ्रेड सी. ट्रम्प की अरबों रुपए की संपत्ति हासिल की थी। अखबार ने अपनी खबर में कहा कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दावा किया था कि वह खुद के बल पर अरबपति बने हैं और वह लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनके पिता फ्रेड ट्रम्प से उन्हें कोई वित्तीय मदद नहीं मिली।

अखबार ने दावा किया कि गोपनीय टैक्स रिटर्न के बहुत सारे दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्डों के आधार पर द टाइम्स की जांच में पाया गया कि ट्रंम्प को अपने पिता के रियल एस्टेट के साम्राज्य से आज के हिसाब से कम से कम 41.3 करोड़ डॉलर मिले। इसमें से ज्यादातर धन राशि ट्रम्प को इसलिए मिली, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता को कर अदा करने से बचने में मदद दी। अखबार में कहा गया कि उन्होंने तथा उनके भाई-बहनों ने अपने पिता से तोहफे में मिली अरबों की संपत्ति छिपाने के लिए फर्जी कंपनी बनाई।

रिकॉर्डों से पता चलता है कि ट्रम्प ने लाखों रुपए के कर को छिपाने में अपने पिता की मदद की। अखबार ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की रियल एस्टेट की संपत्तियों की कम कीमत आंकने की रणनीति बनाने में भी मदद की, जिससे जब ये संपत्तियां उन्हें तथा उनके भाई-बहनों को हस्तांतरित की गईं तो काफी हद तक कर कम हो गया। व्हाइट हाउस ने इस खबर पर नाराजगी जताई है और न्यूयॉर्क टाइम्स से माफी मांगने को कहा है।  

व्हाइट हाउस ने कहा है कि द न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य मीडिया संस्थानों की अमेरिकी लोगों में विश्वसनीयता सबसे निचले स्तर पर चली गई है, क्योंकि ये खबरें देने के बजाय चौबीसों घंटे राष्ट्रपति और उनके परिवार पर हमले करने में लगे हुए हैं।


      

Isha

Advertising