ट्रंप ने नए आईफोन को लेकर उड़ाया एप्पल का मजाक

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 06:19 PM (IST)

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल प्रमुख टिम कुक पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है जिसमें उन्होंने आईफोन होम बटन हटाने पर दुख जाहिर किया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, “टिम के लिए : आईफोन पर बटन, स्वाइप से ज्यादा बेहतर था।”

ट्रंप ने मार्च 2017 में एंड्रॉयड फोन छोड़ कर आईफोन का इस्तेमाल शुरू किया था और उसी साल एप्पल ने अपने शीर्ष मॉडलों से फिजिकल होम बटन को हटा दिया था। सितंबर में एप्पल की ओर से जारी आईफोन 11 की बजाए पूर्व में किया गया यह बदलाव राष्ट्रपति के गुस्से का कारण बना है।
PunjabKesari
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस विशाल कंपनी के डिजाइन पर नापसंदगी जाहिर की है। सितंबर 2013 में आईफोन की स्क्रीन बड़ी नहीं होने को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि सैमसंग उसका (आईफोन का) व्यापार कब्जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News