ट्रंप ने जल्द मिस्र यात्रा की योजना की घोषणा की

Sunday, May 21, 2017 - 05:17 PM (IST)

रियाद: सऊदी अरब की राजधानी में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ आज वार्ता के दौरान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जल्द मिस्र की यात्रा करेंगे। 

एक अरब इस्लामिक अमरीकन शिखर सम्मेलन को संबोधित करने से कुछ घंटे पहले सिसी के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत की शुरुआत में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा,‘‘हमलोग निश्चित तौर पर बहुत जल्द इसे सूची में शामिल करेंगे।’’ट्रंप ने मिस्र के साथ अमरीकी रिश्ते की प्रशंसा की और सीसी के साथ हुई बातचीत को ‘‘बेहद महत्वपूर्ण’’ बताया। उन्होंने कहा,‘‘हमारे बीच यकीनन बहुत सारी सकारात्मक बातें हुईं।’’ ट्रंप ने कहा कि मिस्र में ‘‘सुरक्षा बहुत मजबूत लगती है’’, जहां पिछले महीनों में ईसाइयों और सुरक्षा बलों पर बमबारी और हमले हुए थे।  


सीसी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,‘‘मिस्र सुरक्षित एवं स्थिर है और जल्द अमरीका के साथ सहयोग से यह और भी बेहतर होने जा रहा है ।’’ सीसी ने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप एक अद्भुत शख्सियत हैं जो इस असंभव को संभव बनाने में सक्षम हैं ।’’ इस पर अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हां मैं इससे सहमत हूं।’’ 

Advertising