ट्रंप ने उत्तर कोरिया से भागे 6 लोगों से ‘ओवल ऑफिस’ में की मुलाकात

Friday, Feb 02, 2018 - 11:26 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने ‘ओवल ऑफिस’ में उत्तर कोरिया के छह ऐसे लोगों का स्वागत किया जो अपने देश से किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं।

ट्रंप ने इन उत्तर कोरियाई नागरिकों की कहानी को ‘‘अविश्वसनीय और सही मायने में प्रेरणादायक’’ करार दिया। इन छह लोगों में एक शख्स सियोंग-हो नाम का बैंकर था जिसे उत्तर कोरियाई सरकार के विदेशी अभियानों की जानकारी है। सियोंग-हो 2006 में उत्तर कोरिया से भागे थे और उन्हें मंगलवार के ‘स्टेट ऑफ दि यूनियन’ संबोधन के दौरान प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की सीट से कुछ ही दूरी पर बैठने की जगह दी गई है। 

Advertising