ट्रंप ने पेश की 100 दिन की कार्य योजना, इस डील को छोड़ेगा US

Tuesday, Nov 22, 2016 - 12:43 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले 100 दिन का एजैंडा जनता के सामने रखा है। 100 दिन की कार्य योजना में ट्रंप ने व्यापार, ऊर्जा , राष्ट्रीय सुरक्षा और इमिग्रेशन नीति पर खास जोर दिया है। ट्रंप ने कहा कि ट्रांस पैसिफिक डील से अमरीका अलग होगा, क्योंकि इससे अमरीका को ज्यादा नुकसान होने का खतरा है। 

उन्होंने कहा कि इस डील से बेहतर है कि अमरीका द्विपक्षीय संबंधों पर ज्यादा जोर दे। ट्रंप की इस घोषणा के बाद जापान के पीएम शिंजो आबे ने कहा कि ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप को अभी औपचारिक सहमति मिलनी है  लेकिन अमरीका के शामिल न होने पर इस पार्टनरशिप का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। 100 दिन की कार्ययोजना को पेश करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो अमरीका को महान बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए कृतसंकल्प हैं।  उनके लिए अमरीका का हित सर्वोपरि है। इमिग्रेशन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि वो इस सिलसिले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।  

Advertising