अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप अभियान ने की एेसी घोषणा

Friday, Nov 04, 2016 - 02:01 PM (IST)

जैक्सनविले(अमरीका):व्हाइट हाऊस तक की दौड़ में मुकाबला टक्कर का होने की खबरों के बीच चुनावी पलड़ा अपने पक्ष में झुकाने के प्रयासों के तहत ट्रंप के अभियान ने घोषणा की है कि महत्वपूर्ण राज्यों में विज्ञापनों पर उनकी आेर से 2.5 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे।

अमरीकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को कल एक ईमेल भेजकर इस बाबत घोषणा की थी।ट्रंप ने कहा,‘‘जीत का रास्ता एकदम साफ है।जीतने योग्य 13 राज्यों में हम विज्ञापनों पर अंतिम बार 2.5 करोड़ डॉलर खर्च करेंगे। चुनाव में कांटे की टक्कर होने की वजह से हिलेरी को विस्कोसिन में अपने पहले विज्ञापन पर खर्च करना पड़ा हैै।’’ट्रंप के अभियान ने कहा कि चुनाव के लिहाज से 6 महत्वपूर्ण राज्यों( फ्लोरिडा, आेहायो,आयोवा, मेन, उत्तरी कैरोलिना और नेवाडा में उन्हें मजबूत बढ़त हासिल हुई है।नए सर्वेक्षणों में पता चला है कि हिलेरी और ट्रंप के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है। 

Advertising