ट्रंप-किम की बैठक में इस मुद्दे पर नहीं होगी चर्चा

Saturday, Jun 02, 2018 - 11:54 AM (IST)

सिंगापुरः अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली शिखर वार्ता में दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों के मुद्दों पर चर्चा नहीं होगी। उन्होंने ट्रंप - किम की बैठक की निर्धारित तिथि का जिक्र करते हुए सिंगापुर में शंगरी - ला वार्ता में कहा कि सिंगापुर में 12 जून को इस मुद्दे पर बातचीत नहीं की जाएगी। दक्षिण कोरिया में अभी अमेरिका के करीब 28,500 सैनिक हैं। 

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर कोरियाई नेता के साथ इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की जाएगी। जाहिर है कि अगर राजनयिक अपना काम कर सकते हैं , अगर हम खतरा कम कर सकते हैं , अगर हम विश्वास बहाल करने के कदम उठा सकते हैं तो बाद में इस तरह के मुद्दों पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत हो सकती है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जेई-इन ने पिछले महीने इन दावों को खारिज किया था कि अगर उत्तर कोरिया के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर हुए तो देश में तैनात अमेरिकी सुरक्षाबल वापस चले जाएंगे।       

Isha

Advertising