ट्रंप व नए PM जॉनसन ने ब्रिटेन के भविष्य को लेकर की चर्चा

Tuesday, Jul 30, 2019 - 11:36 AM (IST)

लंदन/वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन के भविष्य पर हाल में चर्चा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

 

बयान में कहा गया है कि ट्रंप और जॉनसन ने गत शुक्रवार को एक बैठक में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूती तथा विस्तार देने पर अपनी सहमति जताई। बयान में कहा गया कि  जॉनसन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रंप के साथ यह उनकी पहली बैठक थी।

Tanuja

Advertising