'सनकी किंग के खतरे से दुनिया बचाने को तैयार अमरीका'

Wednesday, Nov 08, 2017 - 11:34 AM (IST)

सियोलः एशियाई देशों के दौरे के दूसरे चरण में मंगलवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को लेकर दोनों विकल्पों पर बात करते हुए कहा  किसी भी तरह के हमले रोकने के लिए अमरीका अपनी पूरी सैनिक ताकत का इस्तेमाल करने को तैयार है। साथ ही उन्होंने मेलमिलाप का रुख दिखाते हुए उत्तर कोरिया से परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए समझौता करने की अपील भी की।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है, अमरीका को पूरी सैन्य ताकत का इस्तेमाल न करना पड़े। वह उत्तर कोरिया के सनकी किंग के खतरे से लाखों लोगों की जान बचाने के लिए जो भी जरूरी है, उसके लिए तैयार हैं। मून उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक वार्ता के पक्षधर हैं। उनका मानना है कि युद्ध से दक्षिण कोरिया को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। मून के साथ संयुक्त प्रैस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया सही कदम उठाए। उन्होंने कहा कि कुछ गतिविधि देखी है। अंतत: इसका हल निकलेगा, हमेशा हल निकला है और हल निकालना ही है।

 

Advertising