ट्रंप ने आपातकालीन घोषणा रोकने के बिल पर वीटो लगाया

Sunday, Mar 17, 2019 - 12:26 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की अपनी घोषणा के विरुद्ध एक बिल को पलटने के लिए वीटो का इस्तेमाल किया जो उनके कार्यकाल का इस तरह का पहला कदम है। ट्रंप ने अमरीकी सीनेट द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के एक दिन बाद सीमा दीवार के लिए धन प्राप्त करने हेतु आपातकालीन घोषणा के विरुद्ध कांग्रेस के बिल पर वीटो पर हस्ताक्षर किए।

ट्रंप  ने सीनेट वोट के तुरंत बाद बिल पर वीटो लगाने का दावा किया। ट्रंप ने वीटो पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘हम अभी बहुत सारी दीवारें बना रहे हैं।’’ उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि वह आपातकाल की घोषणा के बाद धन प्राप्त कर मैक्सिको के साथ अमरीका की सीमा पर दीवार बनाने की योजना को आगे बढ़ा रहे हैं।

Tanuja

Advertising