कोरोना से अमेरिका में बुरे हाल, बौखलाए ट्रंप चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में

Friday, May 01, 2020 - 07:44 AM (IST)

वाशिंगटन: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस (covid-19) को लेकर किए जा रहे प्रतिरोधात्मक कार्रवाई के तहत चीन पर नए सीमा शुल्क लगा सकता है।

 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दैनिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान गुरुवार को वायरस के प्रकोप के कारण चीन को अमेरिका की ओर दी जाने वाली ऋण को रद्द करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं इसे अलग तरीके से कर सकता हूं। मैं एक ही काम कर सकता हूं, वह है अधिक पैसे के लिए नए सीमा शुल्क लगाना। इससे पहले मीडिया ने गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि अमेरिका वैश्विक महामारी को लेकर चीन के खिलाफ प्रतिरोधात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

Seema Sharma

Advertising