ट्रंप ने दी WTO से बाहर निकलने की धमकी, दुनिया भर के ट्रेडिंग पर पड़ेगा असर

Friday, Aug 31, 2018 - 02:59 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ट्रंप अकसर ही अपने दिए बयानो के कारण सुर्खियों में रहते है और अब फिर से वह एक नई मुसीबत में फसते नजर आ रहे है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान धमकी देते हुए कहा है कि अमेरिका वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) से बाहर निकल सकता है। ट्रंप के इस बयान के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।

ब्लूमबर्ग न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर WTO हमारी शर्तों पर खरा नहीं उतरता है, तो हम इससे बाहर आने की भी सोच सकते हैं।  गौरतलब है कि अगर अमेरिका इस प्रकार का कोई फैसला लेता है, तो दुनिया भर के ट्रेडिंग सिस्टम पर काफी बड़ा असर पड़ सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंटरव्यू में कहा कि हमने उनके (WTO) लिए काफी कुछ किया है। ऐसे में अब अगर वो हमारी शर्त नहीं मानते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं पता कि हम लोग इसमें क्यों हैं. मुझे ऐसा लगता है कि WTO को सिर्फ इसलिए बनाया गया था, ताकि अमेरिका को बर्बाद कर सकें।

Isha

Advertising