पोलैंड ने किया ट्रंप  की प्रतिबंध नीति का समर्थन

Monday, Jan 30, 2017 - 05:18 PM (IST)

वारसा: पोलैंड के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 7 मुस्लिम देशों के लोगों के प्रवेश के प्रतिबंध का समर्थन किया है और कहा कि हर संप्रभु राष्ट्र के पास अपनी आव्रजन नीति तय करने का अधिकार है।  विटोल्ड वास्जकोवस्की ने कहा, ‘‘देश का काम शरणार्थियों को स्वीकार करना नहीं है और ट्रंप निर्वाचित राष्ट्रपति है जिन्हें प्रतिबंध लगाने का अधिकार है।’’  

वास्जकोवस्की ने रविवार की शाम को निजी टेलीजिवन स्टेशन पोलसैट न्यूज को यह बयान दिया।  वास्जकोवस्की रूढि़वादी सरकार के हैं जो मुस्लिम शरणार्थियों को स्वीकार करने का पुरजोर विरोध करते हैं।  ट्रंप के आव्रजन आदेश से हवाई अड्डों पर विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है और दुनिया के कई देश मानवाधिकारों का उल्लंघन होने का दावा कर इसकी निंदा कर रहे हैं। 
 

Advertising