ट्रम्प के पूर्व सुरक्षा सलाहकार फ्लिन को दिसंबर में होगी सजा

Thursday, Sep 20, 2018 - 10:03 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को दिसंबर में सजा सुनायी जायेगी। रूस के साथ अपने संपर्क को लेकर अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी(एफबीआई) से झूठ बोलने के मामले में फ्लिन को दिसंबर 2017 में दोषी करार दिया गया था। 

वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप में विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट म्यूलर की जांच के साथ सहयोग करने के बदले में फ्लिन ने 2017 में रूसी राजदूत के साथ संबंध के बारे में एफबीआई के समक्ष झूठ बोलने की बात कबूली। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सोमवार को फ्लिन के वकीलों और अभियोजन पक्ष की ओर से संयुक्त रूप से दाखिल की गयी याचिका में कहा था कि फ्लिन को जल्द ही 28 नवंबर को सजा सुनायी जा सकती है। 

ट्रम्प ने रूस और अपने चुनाव प्रचार अभियान के बीच संपर्क होने के बारे में कुछ भी जानकारी से इंकार किया है और म्यूलर की जांच को गलत आत्मा का शिकार बताया है। रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों से इंकार किया है।   
 

Isha

Advertising