विवादित बयान के कारण फिर आलोचनाओं से घिरे ट्रंप

Wednesday, Aug 10, 2016 - 10:06 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित ‘दूसरे संशोधन’ वाले बयान के कारण आलोचनाओं से घिर गए हैं। मीडिया के कई लोगों ने उनके इस बयान को उनकी डैमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ हिंसा की धमकी के रूप में देखा है।

ट्रंप ने कहा था, ‘‘दूसरे संशोधन वाले लोगों’’ यानी बंदूक के मालिकों या हथियारों से जुड़े अधिकारों का समर्थन करने वाले लोग उनकी डैमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को व्हाइट हाऊस की दौड़ में जीतने से और अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के जजों को चुनने से रोक सकते हैं । ट्रंप का संदेश एकदम स्पष्ट नहीं हो सका था लेकिन सांसदों का कहना है कि 70 वर्षीय अरबपति ट्रंप ने हिलेरी को जान से मारने की धमकी दी है। हिलेरी फॉर अमरीका अभियान के प्रबंधक रॉबी मूक ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है- ट्रंप जो बात कह रहे हैं, वह खतरनाक है ।अमरीका का राष्ट्रपति बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में हिंसा की बात नहीं करनी चाहिए।’’  

Advertising