ओबामा की क्यूबा नीति वापस लेने की तैयारी में ट्रंप

Saturday, Jun 10, 2017 - 04:39 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह मियामी में अपने संबोधन के दौरान क्यूबा को लेकर अमरीका की नई नीति का ऐलान कर सकते हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा नीति को जल्द वापस ले सकते हैं। अमरीकी सरकार के 2 अधिकारियों ने शुक्रवार को  बताया कि ट्रंप मानवाधिकारों के उल्लंघन मामले में क्यूबा सरकार को फटकार लगा सकते हैं। ओबामा प्रशासन के कदमों को क्यूबा के साथ अमरीका के संबंधों में सुधार संकेतों के तौर पर देखा गया था। 

ओबामा प्रशासन के दौरान क्यूबा और अमरीका के बीच कैदियों की अदला-बदली हुई थी और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए थे । 1928 के बाद क्यूबा की यात्रा करने वाले ओबामा पहले अमरीकी राष्ट्रपति रहे थे। जनवरी में क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा कि उनकी सरकार नई ट्रंप सरकार के साथ सम्मानपूर्ण वार्ता को जारी रखने और विभिन्न मुद्दों पर साझा विषयों पर सहयोग बनाए रखने की इच्छा रखती है। 
 

Advertising