ट्रंप को हेलसिंकी सम्मेलन से कुछ खास उम्मीद नहीं

Sunday, Jul 15, 2018 - 10:41 PM (IST)

टर्नबेरी: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाले अहम शिखर सम्मेलन से कुछ खास उम्मीदें नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘ इस सम्मेलन से कुछ भी बुरा नहीं होने वाला है और हो सकता है कि कुछ अच्छा निकल आए। ’ 

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 2016 के अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के ईमेल हैक किए जाने के मामले में पिछले सप्ताह आरोपित किए गए 12 रूसी खुफिया अधिकारियों के प्रत्यर्पण के बारे में पुतिन से कहने के बारे में नहीं सोचा। ट्रंप का साक्षात्कार देने वाले ने जब यह विचार दिया तो अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा , ‘‘ निश्चित रूप से मैं इस बारे में बात करूंगा। ’’ अमरीका का रूस के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है और इस वजह से वह इन लोगों को सौंपने के लिए मॉस्को पर दबाव नहीं बना सकता है।           

Pardeep

Advertising