‘चुनाव वैधता’ की समीक्षा के लिए ट्रंप ने गठित किया आयोग

Friday, May 12, 2017 - 03:21 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी चुनाव प्रणाली में कथित मतदाता धोखाधड़ी की समीक्षा करने के लिए एक आयोग के गठन को लेकर शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया है।

उपराष्ट्रपति माइक पेेंस का नाम आयोग के अध्यक्ष पद और कंसास के राज्य सचिव क्रिस कोबाच का नाम उपाध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है। शासकीय आदेश के तहत ‘कमीशन ऑन इलेक्शन इंटेग्रिटी’ संघीय चुनावों में उपयोग हुए मतदान प्रणाली की कमजोरियों का अध्ययन करेगी। यह अध्ययन अनुचित मतदान, फर्जी मतदाता पंजीकरण, मतदान में गड़बड़ी का पता लगाएगा । यह आयोग मतदान अनियमितताओं पर भी अध्ययन करेगा । इस आयोग के साल 2018 में इस पर रिपोर्ट जारी करने की संभावना है।

Advertising