ट्रंप ने गोलीबारी की घटनाओं के बाद श्वेत श्रेष्ठवाद, नस्लवाद की निंदा की

Monday, Aug 05, 2019 - 10:35 PM (IST)

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सप्ताहांत में हुई गोलीबारी की दो घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्वेत श्रेष्ठवाद और नस्लवाद की सोमवार को निंदा की और कहा कि सामूहिक हत्या करने वालों को सजा ‘‘जल्द'' होनी चाहिए। ट्रंप इन आरोपों का सामना कर रहे हैं कि प्रवासी विरोधी उनकी बयानबाजी ने देश में कट्टरपंथियों को और बढ़ाया दिया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस से अपने सीधे प्रसारण का इस्तेमाल नस्लवाद की असामान्य तौर पर सीधी निंदा करने के लिए किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश को नस्लवाद, कट्टरता और श्वेत श्रेष्ठवाद की निंदा करनी चाहिए।'' उन्होंने एफबीआई को निर्देश दिया कि वह ‘‘घृणा के चलते होने वाले अपराधों और घरेलू अतिवाद'' से मुकाबले के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल करे। ट्रंप की ओर से यह बयान एल पासो, और डायटन में गोलीबारी की घटनाओं में लोगों के मारे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया में आयी है।

 

Pardeep

Advertising