ट्रंप ने वर्जीनिया हिंसा के संंबंध में सभी संलिप्त समूहों की निंदा की: व्हाइट हाउस

Monday, Aug 14, 2017 - 04:57 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में वर्जीनिया हिंसा के संबंध में सभी समूहों का नाम न लिए जाने पर आलोचना झेल रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बचाव में व्हाइट हाउस की ओर से कल कहा गया कि उन्होंने इस हिंसा में संलिप्त ‘गोरे नस्लवादी’ और ‘नव-नाजीवादी’ समेत सभी तरह के समूहों की निंदा की है। 

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया,"राष्ट्रपति ने रविवार जारी वक्तव्य में मजबूती से हिंसा,कट्टरता और नफरत के सभी रूपों की निंदा की है जिसका स्पष्ट मतलब है कि उन्होंने गोरे नस्लवादी और नव-नाजीवादियों की भी निंदा की है। उन्होंने रविवार को सभी नागरिकों को राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दिया था।"

Advertising