ट्रंप का दावा- बाइडेन का ‘‘तख्तापलट'' हुआ; कमला को पसंद नहीं इजराइल, करवा देंगी नवजात बच्चों की हत्या"

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 05:13 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Doland Trump) ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस (Kamala Harris) पर बड़ा हमला बोला वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कमला हैरिस पर यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि कमला हैरिस नवजात शिशुओं की हत्या की अनुमति देने की योजना बना रही हैं। ट्रंप का दावा है कि जो बाइडन को चुनावी दौड़ से हटने के लिए मजबूर किया गया तथा इसे डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा किया गया ‘‘तख्तापलट'' करार दिया। ट्रंप ने कहा कि मौजूदा उपराष्ट्रपति  कमला अमेरिका में अपराध, अव्यवस्था, अशांति और कत्लेआम का कारण बनेंगी।

PunjabKesari

पूर्व राष्ट्रपति ने शनिवार को मिनेसोटा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘यह वास्तव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं द्वारा किया गया तख्तापलट था। यह एक ऐसे व्यक्ति का तख्तापलट था जिसके पास एक करोड़ 40 लाख वोट थे। वह (बाइडेन) चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने (डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने बाइडेन को चुनाव नहीं लड़ने दिया। उन्होंने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया।” ट्रंप ने दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने बाइडेन से कहा कि वह यह काम अच्छे तरीके से कर सकते हैं या फिर उन्हें सख्ती करनी पड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि यह राष्ट्रपति के खिलाफ तख्तापलट था। ट्रंप (78) ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने बाइडेन को “25वें संशोधन से धमकाया।''  और बाइडन  पीछे हट गए। और फिर फर्जी खबर में कहा गया कि वह बहुत बहादुर थे। ऐसा नहीं है, उन्हें जाने के लिए मजबूर किया गया था।''

PunjabKesari

पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के बाद राष्ट्रपति पद का उत्तराधिकार निर्धारित करने के लिए संसद ने अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन पारित किया था। यह संशोधन उपराष्ट्रपति के साथ-साथ कैबिनेट को राष्ट्रपति को ऐसी स्थिति में पद से हटाने की शक्ति देता है जब उसे शारीरिक रूप से अक्षम माना गया हो। बाइडन (81) ने 20 जुलाई को राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ से पीछे हटने के अपने फैसले की घोषणा की थी और चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया था।  बता दें कि कमला हैरिस ने यहूदी व्यक्ति से शादी की है और उनके पति का नाम एमहॉफ है। अगर कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो उनके पति अमेरिका के फर्स्ट जेंटलमैन कहलाएंगे।

 

बाइडेन (81) के नाम वापस लेने के बाद उपराष्ट्रपति हैरिस (59) राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी उम्मीदवार हैं। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने एक रैली के दौरान अपनी नयी प्रतिद्वंद्वी हैरिस को शनिवार को मिनीसोटा में मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन से भी खराब बताया। ट्रंप के साथ इस दौरान सीनेटर जे डी वैंस भी मौजूद थे। ट्रंप (78) ने कहा, “अति उदारवादी कमला हैरिस हमारे देश में अपराध, अव्यवस्था, अशांति और कत्लेआम का कारण बनेंगी। मैं अमेरिका में कानून-व्यवस्था और न्याय लेकर आऊंगा।”  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News