‘शेरलोट्सविले से जुड़ी ट्रंप की टिप्पणियां ‘शर्मनाक’

Wednesday, Aug 16, 2017 - 06:22 PM (IST)

वाशिंगटन: शेरलोट्सविले की हिंसा के लिए ‘दोनों पक्षों’ को जिम्मेदार बताने वाले ट्रंप के बयान की भारतीय-अमरीकियों ने निंदा की है और उनके द्वारा नव-नाजी समूहों एवं श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों की तरफदारी किए जाने को ‘‘शर्मनाक’’ बताया है।  


वर्जीनिया के शेरलोट्सविले में एक रैली के दौरान श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों द्वारा की गई हिंसा के जवाब में ट्रंप की मूक प्रतिक्रिया की रिपब्लिकनों और डैमोक्रेटों ने निंदा की है। उक्त हिंसा में प्रदर्शनकारियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ में कार घुसा दिए जाने पर एक महिला मारी गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे। 

राष्ट्रपति ने कल अपने शुरूआती रूख पर लौटते हुए कहा कि सप्ताहांत की रैली के दौरान धुर वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों ही हिंसक हो गए थे। उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि इसके लिए दोनों ही पक्ष जिम्मेदार हैं। यदि आप दोनों ही पक्षों की ओर देखें तो मुझे लगता है कि दोनों ही पक्ष जिम्मेदार हैं। मुझे इसपर कोई संदेह नहीं है। यदि आपने इसकी रिपोर्टिंग सटीकता से की होगी तो आप भी ऐसा ही कहेंगे।’’ 

भारतीय मूल के अमरीकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि अमरीका जानता है कि घृणा की कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ती है, इसलिए वह इससे इंकार नहीं कर सकता और दुनिया के प्रति डेविड ड्यूक के विरूपित नजरिए को स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कल कहा,‘‘मैं श्वेत राष्ट्रवादियों और उनका शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोगों के बीच नैतिकता के आधार पर किसी भी तरह से बराबरी किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’   

Advertising