ट्रंप ने सिंगापुर प्रधानमंत्री के साथ 3 दिन पहले मनाया जन्मदिन

Monday, Jun 11, 2018 - 05:45 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर में 12 जून को उत्तर कोरिया के किंग किम जोंग उन के साथ होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता से पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन इस्ताना में ली ने ट्रंप का स्वागत किया जहां उनके ऐतिहासिक शिखर वार्ता की तैयारियों से लेकर अमरीका की दर संबंधी चेतावनियों सहित सभी मामलों पर चर्चा करने करने की संभावना है। अमरीकी राष्ट्रपति के साथ यहां रक्षा मंत्री माइक पोम्पिओ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सारा सैंडर्स और व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली भी पहुंचे।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने अमरीकी राष्ट्रपति का जन्मदिन भी मनाया। 14 जून को ट्रंप 72 वर्ष के हो जाएंगे। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने जन्मदिन के केक के साथ ट्रंप की एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि थोड़ा पहले, जन्मदिन मनाते हुए।

Tanuja

Advertising