ट्रंप की शिकागो रैली विरोध-प्रदर्शन के बाद स्थगित (Watch Pics)

Saturday, Mar 12, 2016 - 01:24 PM (IST)

शिकागो: अमरीकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शिकागो में होने वाली रैली से ठीक पहले हुए विरोध-प्रदर्शन और हंगामे के कारण उनकी रैली स्थगित कर दी गई ।  ट्रंप के चुनावी अभियान के एक कर्मचारी ने कल रात इस रैली के आयोजन के निर्धारित समय से आधे घंटे बाद स्टेज पर जाकर लोगों को जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों की वजह से रैली को स्थगित कर दिया गया है ।

हालांकि बाद में जारी बयान में कहा गया कि इस रैली का आयोजन किसी अन्य तारीख को किया जाएगा । रैली के स्थगित किए जाने की घोषणा के साथ वहां प्रदर्शन कर रहे लोग खुशी मनाने लगे । इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया । शिकागो पवेलियन के इलीनोइस विश्वविद्यालय के अंदर आयोजित प्रदर्शन में लोग हमने ट्रंप का साथ छोड़ दिया के नारा लगा रहे थे । वहीं ट्रंप के समर्थकों ने हम ट्रंप का साथ चाहते हैं के नारे लगाने लगे । ट्रंप के प्रचार अभियान के आयोजक ने कहा कि ट्रंप ने शिकागो पहुंच कर प्रशासन से मुलाकात के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया ।  

Advertising