सीरिया को ट्रंप के इस वायदे पर शंका

Thursday, Dec 15, 2016 - 01:25 PM (IST)

मास्कोः सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा कि अगर अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में गंभीरता दिखाएंगे तो वह हमारे स्वाभाविक सहयोगी बन सकते हैं।

श्री असद ने एक रूसी टैलिविजन को दिए साक्षात्कार में कल कहा अगर ट्रंप सही मायने में आतंकवाद के खिलाफ लड़ सकते हैं, तो वह हमारे प्राकृतिक सहयोगी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान कट्टपंथियों के खिलाफ लडऩे और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की बात की थी लेकिन  उन्हें शंका है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह अपने वादे पर कायम रहेंगे।  

Advertising