प्रवासियों और शुल्क मुद्दे पर अमेरिका-मेक्सिको के बीच समझौता

Saturday, Jun 08, 2019 - 11:03 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने मेक्सिको पर शुल्क लगाने की योजना टाल दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मेक्सिको मध्य अमेरिकी प्रवासियों को अमेरिका के अंदर आने से रोकने के लिए ‘‘कड़ी कार्रवाई करने पर सहमत'' हो गया है। ट्रंप ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका मेक्सिको के साथ समझौता हो गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मेक्सिको के खिलाफ सोमवार से जो शुल्क क्रियान्वित किया जाना था, उसे अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।'' ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको ‘‘अपनी सीमा और हमारी दक्षिणी सीमा से प्रवासियों के प्रवाह को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई पर सहमत है।'' उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से ‘‘मेक्सिको से अमेरिका के अंदर होने वाले अवैध प्रवास पर लगाम लगेगी।''

शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी ‘‘अमेरिका-मेक्सिको संयुक्त घोषणापत्र'' के अनुसार अमेरिका ने कहा कि वह मेक्सिको की दक्षिणी सीमा को पार कर आने वाले शरणार्थियों की वापसी के कार्यक्रम को विस्तारित करेगा। घोषणापत्र के अनुसार मेक्सिको पर इस बात पर सहमत है कि ‘‘अनियमित प्रवास को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए जायेंगे'' जिनमें देशभर में विशेषकर ग्वाटेमाला से लगती उसकी दक्षिणी सीमा पर मेक्सिकन नेशनल गार्ड की तैनाती शामिल है।

Tanuja

Advertising