ट्रंप ने भाषण गलती के लिए टेलीप्रॉम्पटर को ठहराया जिम्मेदार, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Sunday, Jul 07, 2019 - 03:44 PM (IST)

वॉशिंगटनःअक्सर अुपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं । ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण में गलती के लिए टेलीप्रॉम्पटर को जिम्मेदार ठहरा दिया है। वाशिंगटन स्थित लिंकन मेमोरियल से अपने संबोधन में ट्रंप ने अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक एयरपोर्ट पर कब्जा करने की बात कह दी थी।

वर्ष 1775 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, ‘हमारी सेना ने हवा में हमला किया। उसने एयरपोर्ट पर कब्जा किया। उसने वह सब किया जो किया जाना जरूरी था।’ हालांकि यह सर्वविदित तथ्य है कि 18वीं सदी में एयरपोर्ट व विमान जैसी कोई चीज थी ही नहीं थी। भाषण में इस गलती के लिए ट्रंप का ट्विटर पर जमकर मजाक बन रहा है। लोगों का कहना है कि जब राइट बंधुओं ने पहला विमान ही 1903 में उड़ाया था, तो अमेरिकी क्रांतिकारियों ने उससे पहले ही एयरपोर्ट पर कब्जा कैसे कर लिया।

एयरपोर्ट पर कब्जे के अलावा ट्रंप की जुबान एक और तथ्य पर फिसली थी। उन्होंने भाषण के दौरान फोर्ट मैकहेनरी की लड़ाई को भी स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ दिया। जबकि यह लड़ाई स्वतंत्रता संग्राम के कुछ दशक बाद 1814 में हुई थी। भाषण में हुई इन गलतियों का ठीकरा ट्रंप ने टेलीप्रॉम्पटर पर फोड़ा है। उन्होंने कहा, ‘बारिश के कारण टेलीप्रॉम्पटर देखने में दिक्कत आ रही थी। मेरे संबोधन के बीच में ही वह खराब भी हो गया था।

चूंकि, मुझे भाषण याद था इसलिए टेलीप्रॉम्पटर के बिना भी मैं उसे पूरा कर पाया।’ ट्रंप टेलीप्रॉम्पटर पर देखकर भाषण देने के लिए कई नेताओं की आलोचना कर चुके हैं। 2012 में उन्होंने देखकर भाषण देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधा था। इस मुद्दे पर वह डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन को भी घेर चुके हैं।
 

Tanuja

Advertising