नए साल पर ट्रंप का पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका

Monday, Jan 01, 2018 - 07:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादियों को पनाह देने के मामले में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि बीते 15 सालों में आतंकवाद को बढ़ावा देना बेवकूफी भरा फैसला रहा है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है लेकिन बदले में हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया। वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे 'अब और नहीं'। 

ट्रंप के इस ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान की आतंकवादी संगठनों को संरक्षण देने की नीति पर अमेरिका की ओर से शिकंजा कसा जा सकता है। इससे पहले भी इस मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान को कई बार फटकार लगाई जा चुकी है। इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान अराजकता, हिंसा और आतंकवाद फैलाने वाले लोगों को पनाहगाह देता है। पाकिस्तान को वर्ष 2002 से 33 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता मुहैया कराने वाले अमेरिका ने अगस्त में कहा था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ और अधिक कार्रवाई नहीं करता तब तक वह 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की धनराशि रोक रहा है।
 

 

Advertising