अमरीका के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने ट्रंप को दी एेसी सलाह

Saturday, Feb 27, 2016 - 04:39 PM (IST)

वाशिंगटन:रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की होड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनने पर रुस से मतभेद दूर करने और अमरीका की निकटता बढ़ाने की सलाह दी गई है । ट्रंप को यह सलाह अमरीका की सेना के गुप्तचर विभाग के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फलीन ने दी है जो अब उन्हें विदेश नीति के मामले में सलाह दे रहे हैं ।  

जनरल फलीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में 2012से 14 तक सेना के गुप्तचर विभाग के प्रमुख थे । वह अब ट्रंप को अनौपचारिक रुप से सलाह दे रहे हैं । जनरल फलीन ने ट्रंप से रुस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों में मतभेद दूर करने की सलाह दी है ।  

Advertising