ट्रंप के सहयोगी ने IS आतंकियों की तुलना डरावने ‘तिलचट्टों’ से की

Sunday, Mar 26, 2017 - 02:43 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के, आतंकवाद विरोधी सलाहकार ने आई.एस.आई.एस के आतंकवादियों की तुलना डरावने तिलचट्टों से करते हुए कहा कि इनका पृथ्वी से सफाया किया जाएगा।   


सेबेस्टियन गोरका ने ‘फॉक्स न्यूज’ से कहा,‘‘हम आई.एस.आई.एस को खत्म करने जा रहे हैं। हम पृथ्वी से उनका सफाया करने जा रहे हैं। परंतु हम उनको पकड़ें, इससे पहले क्या होने जा रहा है? इनमें से कुछ तो तिलचट्टे की तरह हैं।’’ उन्होंने ट्रंप प्रशासन के उस शासकीय आदेश का भी बचाव किया जिसमें छह मुस्लिम बहुल देशों के लोगों को अमरीका में आने पर रोक लगाई गई है। गोरका ने कहा कि यह आदेश पश्चिम एशिया से अमरीका में आतंकवादियों के घुसने पर रोक के लिए है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय खतरों को लेकर बहुत अधिक सुरक्षा चिंता नहीं है। 
 

Advertising