अमरीका आने वालों की हो कड़ी जांच, ट्रंप ने दिए आदेश

Monday, Feb 06, 2017 - 01:57 PM (IST)

वाशिंगटन: सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को बहाल करने के ट्रंप प्रशासन के अनुरोध को अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गृह सुरक्षा मंत्रालय से अमरीका में आनेवाले लोगों की बेहद ‘‘सावधानीपूर्वक’’जांच करने के लिए कहा है।ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग से कहा कि वह इस मामले में बेहद सतर्कता बरतें।   


न्यायाधीश के फैसले ने ट्रंप के उस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी है,जिसमें 7देशों के नागरिकों के अमरीका आने पर प्रतिबंध लगाया गया था।ट्रंप ने ट्वीट किया,‘‘मैंने गृह सुरक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह हमारे देश में आने वाले लोगों की बेहद सावधानीपूर्वक जांच करे।अदालतें इस काम को बहुत मुश्किल बना रही हैं।’’ट्रंप ने कहा,‘‘यकीन नहीं आता कि कोई न्यायाधीश हमारे देश को एेसे खतरे में डालेगा।यदि कुछ होता है तो इसका दोष उन्हें और कानून व्यवस्था को दिया जाए।लोग अंदर आए जा रहे हैं।यह बुरा है।’’

Advertising