ट्रंप ने तूफान प्रभावित प्यूटर रीको के लिए सहायता राशि की मंजूर

Sunday, Aug 23, 2020 - 05:10 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉरा तूफान से प्रभावित प्यूटर रिको के लिए आपातकालीन सहायता राशि की मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर दी। व्हाइट हाउस ने कहा,‘‘ श्री ट्रंप ने आज प्यूटर रिको को आपातकाली सहायता देने और 21 अगस्त को उष्णकटिबंधीय तूफान लॉरा से हुई तबाही की भरपायी के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।''

 

बयान के अनुसार आपदा राहत प्रयास प्यूटर रिको के सभी नगरपालिका क्षेत्रों में चलाए जाएंगे और इस काम में वहां के स्थानीय सुरक्षाकर्मी तथा संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी के अधिकारी समन्वय करेंगे। उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को लॉरा तूफान ने प्यूटर रीको में भारी तबाही मचायी थी। घरों की बिजली गुल हो जाने से हजारों लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा था। भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ और भूस्खलन का भी सामना करना पड़ा था।  

Tanuja

Advertising