विवादित फॉन कॉल के बाद ट्रंप और टर्नबुल की मुलाकात

Thursday, May 04, 2017 - 08:04 AM (IST)

सिडनी: ऑस्टेलिया के प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल आज न्यूयार्क में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जुलिया बिशप ने एबीसी रेडियो को बताया कि वे दोनों बेशक जिगरी दोस्त नहीं है लेकिन निश्चित हीं एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखते होंगे। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के बाद इस वर्ष जनवरी में दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट भरी टेलीफॉन बातचीत के बाद संबंध अच्छे होंगे।

बिशप ने कहा कि मुझे इस बात पर कोइ संदेह नहीं है कि टर्नबुल और ट्रंप के बीच अच्छी मुलाकात होगी। मुझे यकीन है कि वे दोनों अच्छे से मिलेंगे।  उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं के बीच 28 जनवरी को शरणार्थियों के मुद्दे पर कड़वाहट भरी बातचीत हुई थी और उसके बाद ट्रंप ने असामान्य ढंग से ने फोन काट दिया था जिसके बाद दोनों देशों के संबंध में खटास आ गयी थी। टर्नबुल और ट्रंप के बीच यह मुलाकात पिछले माह अमरीकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हो रही है जिसमें दोनों देशों ने अपने खास संबंधों को बरकरार रखने की घोषणा की थी।

Advertising