ट्रंप और किम जोंग उन के बीच बैठक अभी नहीं: व्हाइट हाउस

Saturday, Aug 04, 2018 - 01:13 PM (IST)

वाशिंगटनः व्हाइट हाउस ने गुरूवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच भविष्य में किसी तरह की दूसरी बैठक की योजना नहीं है लेकिन राष्ट्रपति की ओर से चर्चा के लिए रास्ते खुले हैं।  इससे पहले गुरुवार को ट्रम्प ने ट्वीट कर  किम जोंग को 1950-53 कोरियाई युद्ध के दौरान के मारे गये अमेरिकी सैनिकों के अवशेष को वापस करने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा मैं बिल्कुल भी आश्यचर्यचकित नहीं हूं कि आपने इस तरह की कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पत्र भेजने के लिए धन्यवाद। 

मुझे आपसे मुलाकात का इंतजार रहेगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने संवाददाता सम्मेलन में बताया श्री ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता के बीच हाल में किसी बैठक की संभावना से इन्कार किया है। उन्होंने कहा श्री ट्रम्प की ओर से निश्चितरूप से चर्चा के लिए रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा ट्रम्प जल्द ही श्री किम जोंग के पत्र को जवाब देेंगे। 

Isha

Advertising