अमेरिकी हिंसाः ट्रंप का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बैन, मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

Thursday, Jan 07, 2021 - 11:12 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया गया है। फेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले फेसबुक ने नीति उल्लंघन के चलते राष्ट्रपति के अकाउंट को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया था। ट्विटर ने भी 12 घंटे के लिए ट्रंप के हैंडल को बैन कर दिया। 

बता दें, अमेरिकी मीडिया ने भी कैपिटल पर निर्वतमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हमले के बाद ट्रंप को एक 'खतरा' करार दिया है, और कहा है कि वह कार्यालय में रहने के योग्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें पद से हटाया जाए। अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप को महाभियोग प्रक्रिया या आपराधिक मुकदमे के तहत जिम्मेदार ठहराने की मांग की है।

ट्रंप के हजारों समर्थक बुधवार को कैपिटल में घुस आए और इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई। इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई। 

Pardeep

Advertising