रूस जा सकते हैं ट्रम्प, व्हाइट हाउस ने पुतिन के सुझाव का किया स्वागत

Saturday, Jul 28, 2018 - 02:14 PM (IST)

वाशिंगटन/जोहानसबर्गः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चाहते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अतिथि बनकर रूस दौरे पर जाए और हेलसिंकी शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात की निंदा होने के बावजूद राष्ट्रपति कार्यालय ने इस सुझाव का स्वागत किया है।   

एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका आए पुतिन ने कहा कि दोनों देशों में एक और शिखर सम्मेलन के लिए‘माकूल परिस्थितियों’की आवश्यकता है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया कि ट्रम्प एक और शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं।  

ट्रम्प ने कहा है कि वह दो परमाणु शक्तियों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं, जो हाल के वर्षों में खराब हो गए हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प पहले राष्ट्रपति पुतिन के अमरीका आने की उम्मीद कर रहे हैं और औपचारिक निमंत्रण प्राप्त होने पर वह रूस जाने के लिए तैयार हैं। 

Isha

Advertising